जियो देने वाला वाला भारतीयों को बड़ा झटका क्या है मसला?
हाल ही के रिपोर्ट के मुताबिक गुप्त सूत्रों से पता लगा है। जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने नई रणनीति बनाई हैं। jio True 5G को लेकर इसके रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल के तो दिनों में जियो अपने कस्टमर्स को 4G प्लान में भी 5G unlimited उपयोग करा रही है।
लेकिन ऐसे में कंपनी का इसके पीछे का काला सच जान कर आपलोग हैरान हो जायेंगे। आज के समय में जियो कंपनी आपको वही 4G प्लान के आधार पर 5G का आनंद लेने का मौका तो दे रही है। जिसमे सभी 5G यूजर्स को 60 से एमबी पीएस से 80 एमबी पीएस की स्पीड मिल रही है। जो फिलहाल इन दिनों अनलिमिटेड हैं। ओर आप बस कुछ चंद मिनटों में 2GB डाटा खतम कर उस से ऊपर इस्तेमाल कर पा रहे है। अधिकतर लोग रोजाना 8 से 10 जीबी डाटा खतम कर दे रहे है। जिस से लोगो को अंदाजा भी नहीं हैं।
जैसे ही इनके आंकड़े के मुताबिक डाटा बेस में 5G यूजर्स सीमित तौर पर हो जायेंगे तब जाकर ये अनलिमिटेड स्कीम भी बंद कर दी जाएगी। ओर 5G प्लान्स मार्केट में आ जायेंगे।
जिसकी cost Rs.750 से Rs.999 28 दिनों के लिए होगी।
हालाकि आपको बता दे इसमें प्रतिदिन आपको दैनिक डाटा कितना मिलेगा इसकी कोई निर्धारित सूचना नही मिल पाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें