14वी किस्त को लेकर क्या सरकार बना रही है जनता को गुमराह कर रही है। इस समय आएगा पैसा
रोजाना हमें सुनने को मिल रहा है की पीएम किसान सम्मान निधि इस दिन आएगी। अब आएगी लेकिन सुन सुन कर लोगों का हाल बुरा हो चुका है आपको पता ही होगा जुलाई के महीने में फसल का माह ही होता है। जिसे किसान चाहते है की उन्हें जल्द से जल्द पैसा मिल जाए। लेकिन सरकार है की उन्हें पैसे भेजने का तो दूर उन्हे अभी तक निश्चित रूप से बताया भी नही है की पैसा कब मिलेगा।
ऐसा देख कर काफी किसान सरकार से नाराज़ है और उसके साथ में ही एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के नेताओं ने भी अभी तक इसमें कोई खास अमल तो नही किया है। जिससे कह पाना थोड़ा मुश्किल था की पैसा कब आएगा।
PM KISAN SAMMAN NIDHI: 14th installment
ताज़ा खबरों के मुताबिक ये तय है की पीएम किसान की 14वी किस्त जुलाई के महीने में आने ही वाली हैं परंतु निश्चित रूप से कब तारीख बताना मुश्किल था आखिर में लोगो को बता दें।
15 जुलाई से 18 जुलाई के बीच में ही आने वाले है 2000 रूपए जो आपके खाते में सीधे (DBT-DIRECT BANK TRANSFER) सीधे आपके खाते में पहुंच जायेंगे।
अभी तक आप लोगो ने अगर e-kyc नही कराया है तो आज ही किसी नाजीदिकी CSC सेंटर में जा कर अपना e - kyc कराएं।
फॉलो करे नए अपडेट्स के लिए - TodayNewsBharat24.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें